हेलो दोस्तो तो चलिए जानते हैं स्टाइलिश आइकन और सर्वश्रेष्ठ मॉडल सिद्धार्थ शुक्ला के करियर के बारे में
सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था और इनकी मृत्यु 2 सितंबर 2021 महज 40 साल की उमर में दिल का दौरा हार्ट अटैक आने से हो गए।
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी पढ़ाई रचना सांसद स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइनिंग मुंबई से पूरी की।
यह एक भारतीय अभिनेता मॉडल और होस्ट थे जो हिंदी टेलीविजन और फिल्मों में दिखाई देते थे।
Television and TV show
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत सन 2004 में शुरू की थे
आपने इन्हें फेमस टीवी शो बालिका वधू , दिल से दिल तक, बाबुल का आंगन छूटे ना, जैसे कई फेमस टीवी शो में जरूर देखा होगा
ये रियालिटी शो बिग बॉस( big boss) सीजन 13 और खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 के विनर भी रह चुके है
और सिद्धार्थ शुक्ला ने सावधान इंडिया और इंडिया गोट टैलेंट जैसे हिट शो को भी होस्ट किया है।
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सन 2014 में आई मूवी हम्टी शर्मा की दुल्हनिया से सहायक भूमिका में बॉलीवुड में अपनी शूरुआत की।
इनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2016 में आई बिजनेस इन कज़ाख़िस्तान थी।
Award
वैसे आप तो जानते ही हैं सिद्धार्थ शुक्ला कितने सर्वश्रेष्ठ मॉडल थे उनकी इस बात का पता आपको इस अवार्ड से चल जाएगा
सिद्धार्थ शुक्ला ने दिसंबर 2005 में एशिया, अमेरिका,और यूरोप के 40 अन्य प्रतियोगिताओं को हराकर विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ मॉडल होने का खिताब अपने नाम किया था।
और फिर इन्होंने 2014 में मोस्ट फिट एक्टर होने का गोल्डन अवॉर्ड जीता था। और उन्हें भारत के टॉप 10 टेलीविजन एक्टर में भी शामिल किया गया था
Television award
वैसे तो सिद्धार्थ शुक्ला को बहुत सारे टेलिविजन अवॉर्ड मिले हैं जिनकी गिनती नहीं है। तो हम आपके उनके कुछ फेमस अवॉर्ड के बारे में बताइए
इनको 2005 में ग्लीडरेग्स मैंनहट प्रतियोगिता अवार्ड मिला हैं जो दुनिया का सबसे बड़ा मॉडल अवॉर्ड हैं।
फिर इन्हें 2013 में परफोमस ऑफ दा ईयर के लिए ita अवॉर्ड और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए zee (जी)गोल्डन अवॉर्ड मिला है।
फिर इन्हें 2014 में सबसे फिट अभिनेता का गोल्डन जी अवार्ड मिला था।
फिर इन्हें 2015 में हम्टी शर्मा की दुल्हनिया मूवी के लिए बेस्ट स्टारडस्ट पुरुस्कार मिला था।
इन्हें 2020 को टेलीविजन और सोशल मीडिया के स्टाइलिश आइकॉन का गोल्डन अवॉर्ड भी मिल चुका हैं।
तो ये थे स्टाइलिश आइकॉन सिद्धार्थ शुक्ला के जीवन के बारे में तो आपको ये जानकारी कैसे लगी जरूर बताएं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box