Top 5 free short films In Hindi
आज कल ott प्लेटफार्म का क्रेज लोगो में कुछ ज्यादा ही देखा जा रहा है ott प्लेटफार्म आने के बाद से मूवी, वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म लोगो में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गए है। क्योंकि ओटीटी प्लेटफार्म में आपको कुछ मूवी फ्री (top 5 free short films in hindi) देख सकते है जिसके लिए आपको एक भी रुपए खर्चा करने की जरूरत नहीं होती है।
ओटीटी प्लेटफार्म ज्यादातर short films और web series के लिए जाना जाता है और कही ना कही यह ओटीटी प्लेटफार्म शॉर्ट फिल्म्स को बढ़ावा भी देता है। तबी आए ना आए दिन कई शॉर्ट फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म में रिलीज होती है।
आपको भी short films (free) देखना काफी पसंद होगा लेकिन आप नेटफिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी, हॉटस्टार, जैसे कई ओटीटी प्लेटफार्म के सबक्रिप्सन के कारण आप फिल्म नही देख पाते है।
लेकिन हम आपको top 5 free short films in Hindi कोन कोन सी है और इन्हें कहा पर देखे वो भी बिना पैसे दिए एकदम फ्री (free short films) में को भी एक ही प्लेटफार्म में कही और जाने की जरूरत भी नहीं है।
हम आपको top 5 free short films के बारे में बताने जा रहे जो भी शॉर्ट फिल्म्स हम आपको बताएंगे वो सब आपको zee 5 में फ्री में देखने को मिलेंगी। तो चलिए जानते है कोन सी वो शॉर्ट फिल्म।
Best top 5 free short films in Hindi
1) Jay mata di short film for free
6.6/10 की imbd रेटिंग के साथ 2017 को रिलीज हुए शॉर्ट फिल्म जय माता दी zee 5 मे उपलब्ध सबसे बेस्ट शॉर्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक है।
नवजोत गुलाटी के निर्देश में बनी जय माता दी शॉर्ट फिल्म में मनुरिषि चड्डा, शिव पंडित, और मिर्जापुर में दिखने वाली श्रिया पिलगावकारी, सुप्रिया और कॉमेडियन आनंद शर्मा देखने को मिले थे।
Jay mata di short film in Hindi
जय माता दी शॉर्ट फिल्म की कहानी अनन्या और सूरज के आस पास घूमती है। ये दोनो एक कपल होते है जो अपने लिए एक घर की तलाश करते है और उनको बहुत मुश्किल ने मुंबई शहर में एक घर मिलता है लेकिन उनका ब्रोकर उनको कहता है की इस घर में शादी शुदा जोड़े नही रह सकते है। फिर दोनो को भाई बहन बनकर रहना पड़ता है। यह कहानी सुनने में जितनी दिलचस्प है उतनी देखने पर है।
2) khujli Short Film for free
Top 5 free short films in Hindi की लिस्ट में हमने दूसरे नंबर पर खुजली शॉर्ट ड्रामा फिल्म को रखा है। 31 मार्च 2017 को रिलीज हुए इस शॉर्ट फिल्म की रेटिंग 6.7/10 थी और इसे 82% लोगो ने पसंद भी किया है।
सोनम नायर द्वारा लिखित और निर्देश में बनी इस शॉर्ट फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता देखने को मिले थे। वही यह जैकी श्रॉफ की पहली शॉर्ट फिल्म भी थी।
Khujli Short Film story in Hindi
खुजली शॉर्ट फिल्म में एक विवाहित जोड़ों की कहानी बताई गई है जो अपने जवानी के दिन याद करते हुए अपनी खुजली मिटाते है। वो अपनी 25 की उमर में जो यौन संबंध बनाए थे वही फिर से बनाना चाहते थे। इसकी के इर्द गिर्द इसकी कहानी घूमती है।
3) kheer short film for free
6.3/10 की रेटिंग के साथ 2017 को आई शॉर्ट रोमांस फिल्म खीर को हमने top 5 free short films in Hindi की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा है।
सूर्य बालकृष्ण के निर्देश में बनी इस शॉर्ट फिल्म में हमे अभिमन्यु चावला,अनुपम खेर को तो अपने कई फिल्मों और गानों में देखा होगा, स्तुति दीक्षित और नताशा की देखने को मिले थे।
Kheer short films story in Hindi
खीर शॉर्ट फिल्म की कहानी सामाजिक परंपरा के सीमाओं से परे है इसमें बताया गया है की प्यार करने के कोई उमर नही होती है। क्योंकि जैसे जैसे हमारी उमर होती जाती है हम उतने ही अकेले होने लगते है। साफ तौर पर कहे जाए तो यह कहानी हमे प्यार और साहचार्य सिखाती है।
4) half full short films for free
Top 5 free short films in Hindi की लिस्ट में 2 साल पहले आई शॉर्ट फिल्म हॉफ फुल को चौथे नंबर पर रखा है इसको 7.1/10 की रेटिंग मिली है और इसे 83% लोगो ने पसंद भी किया है।
करन रावल के निर्देश पर बनी शॉर्ट फिल्म में हमें विक्रांत मेस्सी के साथ नसरुद्दीन शाह की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिली थी।
Half full short film story in Hindi
हॉफ फुल शॉर्ट फिल्म की कहानी में हम सबसे पहले एक लड़कों को देखते है जो सुसाइड करने वाला होता है और अपने सुसाइड पत्र को पड़ता ही है तभी वहा नसरुद्दीन की एंट्री होती है जो बारिश के कारण उसके घर में आता है। और और उससे पूछता है की तुम क्या कर रहे हो वोह कहता है की में सुसाइड करने जा रहा हु तो उसको नसरुद्दीन रोकता है। फिर उसको उसकी मां का फोन आता है तो वो उनसे बात करने के लिए दूसरे रूम में चला जाता है और आता है तो देखता है की वहा नसरुद्दीन नही होता है। इसके आगे की कहानी और भी इंटरेस्टिंग है जो आपको देखने में पता चलेगा।
5) toba tek Singh short films for free
24 अगस्त 2018 को रिलीज़ हुई शॉर्ट फिल्म टोबा टेक सिंह को हमने top 5 free short films in Hindi की लिस्ट में हमने पांचवें नंबर पर रखा है। 7/10 की शानदार रेटिंग के साथ इस शॉर्ट फिल्म को 92% लोगो ने पसंद भी किया है।
कटान मेहता के निर्देश में बनी इस शॉर्ट फिल्म में पंकज कपूर, विनय पाठक और एन के पंत देखने को मिले थे इसमें पंकज कपूर की एक्टिंग की बहुत प्रशंसा हुए थी।
Toba tek Singh story in Hindi
टोबा टेक सिंह शॉर्ट फिल्म की कहानी भारत पाकिस्तान के विस्थापन की है। इसकी कहानी में लाहौर के पास एक गांव होता है जहा हिंदी मुस्लिम सिख और ईसाई सभी धर्म के लोग साथ रहते हैं। और एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। Eak शब्द में कही तो इसकी कहानी विस्थापन की है जब पाकिस्तान और भारत का बटवारा होता है तब उन लोगो को कितनी परेशानी होती है यही सब इस शॉर्ट फिल्म में बताया गया है।
तोह यह थी top 5 Free Short Films in Hindi की लिस्ट आशा करता हूं की आपको हमारी यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी आई है तो कमेंट करके जरूर बताए।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box