Header Ads Widget

best South psycho thriller movies hindi dubbed

best South psycho thriller movies hindi dubbed

south psychological thriller movies hindi dubbed 

हेलो दोस्तो आपको तो पता ही होगा कि आज तो साउथ सिनेमा का डंका का हर तरफ बज रहा है। आजकल साउथ सिनेमा एक्शन और रोमांस के लिए तो जाना ही जाता है लेकिन इससे परे वह अपनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के लिए भी जाना जाता है तो चलिए आज हम आपको बताएंगे best South psycho thriller movies hindi dubbed जो आपका पूरी तरीके से दिमाग हिला देगी। 

साउथ सिनेमा के बॉलीवुड से कई गुना आगे चला गया जिसका फर्क आपको आजकल की नई फिल्मों में दिख रहा होगा। साउथ सिनेमा अपनी नए-नए स्टोरी के लिए जाना जाता है जो उनको एक सफल सिनेमा बनाने में काफी मदद करता है। तो चलिए आज जानते हैं इस लेख मैं साउथ सिनेमा की top psychological thriller movies hindi dubbed कौन-कौन सी हैं। 

Best South indian psychological Thriller Movies imdb 


वैसे तो साउथ सिनेमा में साइकोलॉजी के ऊपर बहुत सारी फिल्में बनी हुई है। लेकिन इस लेख में हम आपको केवल हिंदी डब और टॉप क्लास की साउथ इंडियन साइकोलॉजी थ्रिलर मूवी के बारे में बताएंगे आप साइकोलॉजी मूवी के दिवाने है तो आपको इन फिल्मों को एक बार जरूर देखना चाहिए। 

1) ratssasan movie hindi name 


5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई फिल्म रत्सासन को केवल साउथ की ही नहीं बल्कि पूरे भारत की सबसे बड़ी क्राइम ड्रामा और सायकोलॉजी वाली फिल्म माना जाता है। तेलुगु भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म का हिंदी नाम "में हूं दंडाधिकारी" है जो आपको फ्री में यूट्यूब पर देखने को मिल जाएंगी।
 
रामकुमार के डायरेक्शन में बनी 8.4/10 imdb रेटिंग वाली इस फिल्म में विशाल विष्णु, अमाला पॉल काली वेंकट के साथ मनीष कान्त आपको इसमें लीड रोल में दिखेंगे 178 मिनट की यह फिल्म आपके दिमाग को पूरी तरीके से हिलाने और उसे काबू करने में यह फिल्म कामयाब साबित होती है। 

Ratsasan movie story in hindi 


इसलिए की कहानी की बात करें तो इसमें एक पुलिस ऑफिसर को दिखाया जाता है जो बनना तो डायरेक्टर चाहता है लेकिन पुलिस बन जाता है पुलिस बनने के बाद इसके सामने एक ऐसा केस आता है। 

जो एक महिला स्कूल से निकलने वाली लड़कियों को किडनैप करके उनका बड़ी बेरहमी से उनका मर्डर कर देती हैं पुलिस वाले यही मर्डर करने वाली महिलाओं को ढूंढता है जो एक मैजिशियन या जादूगरनी होती है। 

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि वह महिला नहीं जबकि उसका लड़का क्रिस्टोफर है क्रिस्टोफर को ढूंढने में इतनी ट्विस्ट आते हैं जिससे यह फिल्म आपको एक मास्टर पीस लगने लगती है। 

इसकी दमदार कहानी और बैकग्राउंड म्यूजिक की वजह से ही इसको best South psycho thriller movies कहा जाता है। महज़ 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 50 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन करके ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 

2) forensic movie in hindi 


28 फरवरी 2020 को रिलीज हुई मलयालम सिनेमा की फॉरेंसिक फिल्म मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी सीरियल किलर वाली फिल्मों में से एक है। अगर इस फिल्म को हम मलयालम सिनेमा की best Malayalam psycho thriller movies वाली फिल्म कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा। 

नेटफ्लिक्स मे मैजूद इस फिल्म को आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर इंजॉय कर सकते हैं 6.8/10 की रेटिंग के साथ इस फिल्म के स्टार कास्ट में हमें ममता, रेबा मोनिका जॉन और तोविनो थॉमस लीड रोल में देखने को मिले थे। अखिल और अनस खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म मलयालम सिनेमा में बहुत से रिकॉर्ड बनाए थे।  

Forensic movie story in hindi 


अगर बात करें इस फोरेंसिक फिल्म कि कहानी की तो 12 साल के सीरियल किलर को दिखाया जाता है जो छोटी लड़कियों को अपना शिकार बना कर उन्हें मौत के घाट उतार देता है इसी का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम उसके पीछे लगी रहती है। 
इसमें तोविनो थॉमस फॉरेंसिक एक्सपर्ट होता है जो इस केस सॉल्व करने के लिए पुलिस वालों की मदद करता है। इसकी कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि और 12 साल के बच्चा किसी और के कहने पर मर्डर करता है। 

जबकि असलियत में सीनियर के लोगों बच्चों नहीं होता है एक डॉक्टर होता है यह कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है रोमांच से भरी इस फिल्म में भर भर के आप को सस्पेंस देखने को मिलेगा महज़ 4 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 12 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करके हिट साबित हुई थी। 

3) psycho movie in hindi 


नेटफ्लिक्स पर मौजूद तमिल सिनेमा की साइको 24 जनवरी 2020 को रिलीज हुई एक बहुत ही शानदार क्राइम टेलर साइकोलॉजी वाली फिल्म है जो आपको हिंदी में देखने को मिल जाएंगी जो आपके दिल से लेकर दिमाग सभी को हिला कर रख देने का दम रखती है। 

6.2/10 की रेटिंग के साथ इस फिल्म में आदिति राव, नित्या मेनन, स्टर्लिंग और राजकुमार पित चुमानी हमें लीड रोल में देखने को मिले थे। मिस्कीन के डायरेक्शन में बनी 144 मिनट की यह फिल्म आपको अपनी कुर्सी से हिलने भी नहीं देगी आपको बांध के रखती है। 

psycho movie story in hindi 


अगर इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इसमें हमें एक सीरियल किलर को दिखाया जाता है जो लड़कियों का सर काट के उनके शरीर के टुकड़े कर करके फेंक देता है। 

इसमें गौतम नाम की एक अंधे व्यक्ति को दिखाया जाता है जो सीरियल किलर को पकड़ता है फिर देखना यह रहता है कि यह उस सीरियल किलर को‌ पकड़ पाने में कामयाब हो पाता है कि नहीं। 
इस फिल्म की कहानी बहुत छोटी है लेकिन यह फिल्म इतनी ही शानदार और सस्पेंस से भरी हुई है। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 70 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करी थी और यह एक एवरेज फिल्म साबित हुई थी। 


4) spider movie in hindi 


 27 सितंबर 2017 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई तेलुगू मूवी स्पाइडर को 2017 सबसे अच्छी एक्सेल और सायकोलॉजी वाली मूवी माना जाता है। इसका तेलुगु नाम जय लावा कुसा है जिसे हिंदी में स्पाइडर नाम डब किया गया है। 
 
ए आर मुरुगन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू, रकुल प्रीत सिंह,भरत और सूर्य देखने को मिलेंगे 6.6/10 शानदार रेटिंग के साथ आपको इसमें महेश बाबू की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी। 

Spyder movie story in Hindi 


अगर बात की जाए इस फिल्म की स्टोरी की तो इसमें एक सीरियल किलर को दिखाया जाता है जो लोगों को बड़ी बेरहमी से मारता है। लोगों के खून का प्यासा और किलर को पकड़ने के लिए पूरी पुलिस फोर्स लगी रहती होती है। 

सूर्या जो सीरियल किलर का रोल करता है इसमें आपको उसकी बहुत ही शानदार साइको किलर वाली परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी जो बेहद पसंद आएंगे। इस फिल्म को सूर्या कि best South psycho thriller movies hindi dubbed कहां जाए तो इसमें कोई भी गलत नहीं होगा। 

फिर कहानी में दिखाया जाता है कि महेश बाबू जो एक हर रो एजेंट होता है वह‌ इस सीरियल किलर को कैसे पकड़ता है आगे की कहानी बहुत ही दमदार होती है। 120 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पूरी दुनिया से 157 करोड़ का बिजनेस करते हैं साबित हुई थी।  

5) Anniyan movie in hindi 


17 जून 2005 को रिलीज हुई एस शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 2005 में कमाई के सारे रिकॉर्ड को तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था। यह तमिल सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है जिसे ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था। 
181 मिनट की इस फिल्म में आपको विक्रम, साधु, विवेक के साथ साथ प्रकाश राज की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी विक्रम सर की एक्टिंग की तो इस फिल्म में जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सभी को अपना दीवाना बना दिया है। अनियन फिल्म को हिंदी में अपरिचित नाम से डब किया गया है।‌‌‌‌‌ 

Anniyan movie story in hindi 


अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो वह बहुत ही रोमांचक है जिसमें एक अम्बी नाम के लड़के को दिखाया जाता है जिसे बहुत ही दुर्लभ पर्सनैलिटी डिसऑर्डर नाम की बीमारी होती है। 

वैसे तो अम्बी एक बहुत ही सीधा साधा वकील होता है लेकिन समय के साथ-साथ जब वह अपने आसपास अन्याय होते देखता है तो उसके अंदर एक अलग ही इंसान जन्म ले लेता है जो best South psycho thriller movies hindi dubbed फिल्मों में से एक है।  

जब अम्बी अपने आसपास जुर्म होते हुए देखता है तो वह अपरिचित बन जाता है और उन लोगों को पुराणों के आधार पर उनकी गलती की सजा देता है जो सजा-ए-मौत होती है। 

और जब वह कोई फूल या रोमांटिक चीज को देखता है तो उसका रूक पूरी तरीके से बदल जाता है वह अम्बी से रेंबो बन जाता है और बहुत ही रोमांटिक मूड का हो जाता है। 

बस इसी के इर्द-गिर्द यह है आप परिचित की कहानी घूमती है फिर बाद में उसको सजा दी जाती है उसको 10 सालों के लिए एक अलग रूम में रखा जाता है जिससे वह अपरिचित और रैंबो दोनों को भुला सके और ठीक पहले जैसा हो जाए। 

एस शंकर द्वारा निर्मित ने 2005 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया था महज़ 100 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 683 करोड़ का कलेक्शन करके बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों को चौंका दिया था। यह पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।‌‌

कुछ अंतिम शब्द- 

तो दोस्तों आशा करता हूं कि आपको हमारी best South psycho thriller movies hindi dubbed वाली पोस्ट पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ