क्या आप दुनिया के सबसे अमीर देशों के बारे में जानते हैं और ये भी जानते हे की ये india से कितना गुना ज्यादा पैसे कमाते हैं ??
दुनिया के 5 सबसे अमीर देश
ध्यान दें_____________________👇
किसी भी देश का अमीर या गरीब होने पता इस बात से लगता हैं की उस देश की कैपिटल इनकम यानी प्रति व्यक्ति आय कितनी है वैसे लोगों का मानना है कि 56,630 डॉलर यानी 35 लाख के प्रति व्यक्ति आय के साथ अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर देश है। लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जो प्रति व्यक्ति आय के मामले में अमेरिका से भी अमीर हैं।
तो चलिए जानते हैं दुनिया के 5 सबसे अमीर देशों के बारे में
(1) QATAR
![]() |
यह दुनिया का सबसे अमीर देश है
यहां की प्रति व्यक्ति आय 143,532 अरब डॉलर या 95 लाख 79 हजार लोग हैं। इनकी आय का प्रमुख पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस है। जिससे इनकी 70% सरकारी रेनुवा और 85% एक्सपोर्ट्स से इनकम होती हैं ये पर्यटन और ब्रेकिंग से भी पैसा कमाता हैं। यहां के लोग भारतीय लोगो की तुलना में 110 गुना पैसा कमाते हैं।
(2) LUXEMBOURG
इसे टैक्स हेवेन मतलब कर का स्वर्ग भी कहा जाता ह।यह tex free city हैं इसी वजह से दुनियां के कई अरबपति अपने देश को छोड़कर yha आ गए हैं ताकी वह tex se बच सकें और इक ये भी कारण हैं इसके अमीर होने का । यह की प्रति व्यक्ति आय 93,174 डॉलर यानि लगभग 62 लाख 18 हजार हैं। यहां केेेेेे लोग भारतीयों की तुलना में मेंेे 70 गुना ज्यादा पैसा कमाते है।
(3) SINGAPORE
यह विश्व का तीसरा सबसे अमीर देश है।
यह की प्रति व्यक्तिगत आय 85,198 डॉलर यानि लगभग 56 लाख 86 हजार रूपए हैं । यहां की अर्थव्यवस्था के पीछे फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर केमिकल एक्सपोर्ट इंडस्ट्री आदि है। यहां के लोग भारतीय लोगों की तुलना में 67 गुना ज्यादा कमाते हैं।
(4) KUWAIT
येह दुनिया का चौथा अमीर देश है।
यह बहुत छोटा सा देश है और अपनी कम आबादी के साथ बेहतर रोजगार और अमीर मानकों को लाने में सफल हुआ हैं। यहा की प्रति व्यक्ति आय 73,914 डॉलर यानि 50 लाख रुपए है। इसकी इकोनॉमिक का प्रमुख जरिया पेट्रोलियम और एक्सपर्ट रेवेन्यू है यहां के लोग भारतीय लोगों की तुलना में 58 गुना ज्यादा कमाते हैं।
(5) BRUNEI
यहां की प्रति व्यक्ति आय 72,370 डॉलर यानि 48 लाख 29 हजार रूपए हैं। इसकी इकोनामी का प्रमुख साधन ऑयल तथा नेचुरल गैस है यहां के लोग भारतीय लोगों की तुलना में 56 गुना ज्यादा कमाते हैं।
6 टिप्पणियाँ
Please support me in gays 🌷
जवाब देंहटाएंYez
हटाएंYes
हटाएंWow
जवाब देंहटाएंWow
जवाब देंहटाएंWow
जवाब देंहटाएंPlease do not enter any spam link in the comment box