Naseeruddin shah biography in hindi
नसीरुद्दीन शाह बॉलिवुड के एक ऐसे सितारे हैं जो आज भी हमारे दिलो मैं चमक रहे हैं। आज इस अवसर पर हम आपको (naseeruddin shah biography in hindi) नसीरुद्दीन शाह जीवनी हिंदी में या नसरुद्दीन शाह के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं तो बिना देरी किए चलिए शुरू करते हैं।
नसरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1949 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुआ था नसरुद्दीन शाह मिडिल क्लास फैमिली से आते थे उनका घर तो छोटा था लेकिन उनके सपने बहुत ही बड़ी थे। नसरुद्दीन ने अपने सपनों को पाने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत करी और अपनी इस मेहनत के जरिए आज वह बॉलीवुड के एक मशहूर सेलिब्रिटी बन गए है।
Naseeruddin shah biography in hindi में नसीरुद्दीन शाह ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की लेकिन उनका मन पढ़ाई में कम और एक्टिंग में ज्यादा लगता था हमको बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था इसलिए अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद (नसीरुद्दीन शाह जीवनी इन हिंदी) उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया था।
Waseem rizvi biography click here
जब नसीरुद्दीन शाह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया तो उनकी उम्र मात्र 20 साल की थी वही पर उनको अपनी उम्र से 15 साल बड़ी लड़की मनारा सिकरा से प्यार हो गया और वह दोनो शादी करना चाहते थे लेकिन नसरुद्दीन शाह के परिवार वालों को यह शादी मंजूर नहीं थी फिर भी उन से लड़ झगड़ कर (naseeruddin shah biography in Hindi) परिवार वालों को शादी के लिए मना लिया था। और शादी भी कर ली थी शादी के बाद मनारा ने अपना नाम बदलकर परवीन मुराद रख लिया था।
नसीरुद्दीन शाह का फिल्मी करियर हिन्दी में
अगर नसरुद्दीन शाह को हिंदी फिल्म जगत का एक अदाकारी पैमाना माना जाए तो ही में कोई गलत नहीं है(naseeruddin shah biography in hindi) में नसरुद्दीन शाह ने अपने बेहतरीन अभिनय से सभी को अपना दीवाना बना लिया है (नसरुद्दीन शाह बायोग्राफी इन हिंदी) में यह हर किरदार पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं चाहे वह किरदार विलन का हो या हीरो का हो सभी किरदार को बहुत ही बेहतरीन तरीके से करते हैं।
नसरुद्दीन शाह को सबसे पहले 1975 में आई फिल्म "निशांत" में साइड रोल में देखा गया था लेकिन इस फिल्म से नसरुद्दीन शाह को कुछ खास पहचान नहीं मिली थी। (Naseeruddin Shah biography in Hindi) मैं नसरुद्दीन शाह को सबसे ज्यादा पहचान "जाने भी दो यारो" फिल्म से मिली थी इस फिल्म ने बहुत बड़ी कामयाबी दी थी फिर नसीर को कई फिल्मों के ऑफर आने लगे।
लेकिन नसीरुद्दीन शाह को सबसे ज्यादा पहचान 1987 में आई फिल्म "इजाजत" से मिली थी यह नसीर की पहली लीड रोल वाली फिल्म थी। इस फिल्म ने नसीरुद्दीन शाह के करियर को नई उड़ान देने में बहुत सहायता की थी। नसरुद्दीन शाह के फिर एक के बाद एक कई हिट फिल्मी देते गए और 90s का वक्त आते-आते यह बहुत बड़ी सेलिब्रिटी बन गए थे।
यह बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड मेभी अपनी छाप छोड़ चुके हैं। इन्होंने 2003 में हॉलीवुड फिल्म "द लीग ऑफ एक्सट्रा आर्डिनरी जेंटलमैन" मूवी में कैप्टन नीमो का किरदार निभाया था। फिर इसके बाद 2008 में आई फिल्म "आ वेंसडे" मैं भी नजर आ चुके हैं।
Siddharth Shukla biography click here
नसीरुद्दीन शाह ने बॉलिवुड, हॉलीवुड से लेकर पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम किया है उनकी पाकिस्तानी फिल्म "खुदा के लिए" है जिसे आज भी पाकिस्तान में खूब पसंद किया जाता है (नसरुद्दीन शाह बायोग्राफी इन हिंदी) इन्होंने लगभग 138 फिल्म कर के हर तरफ अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर के लाखों लोगों के दिलों को जीता है।
नसीरूद्दीन शाह का पारिवारिक जीवन
नसीरूद्दीन शाह जीवनी इन हिंदी में उनके पारिवारिक जीवन की बात करे तो नसीर ने दो शादी की थी उनकी पहली बीवी के बारे में हम आपको ऊपर के लेख में बता चुके है जो उनसे 15 साल बड़ी थी जिससे उन्होंने अपने घरवालों से लड़ झगड़ कर शादी कर ली थी और शादी होने के 1 साल पहले ही उन दोनों को एक बेटी पैदा हुई थी जिस नाम हिबा शाह रखा था।
फिर बाद में आगे चलकर उनका परवीना मुराद से 1982 को तलाक हो गया था। तलाक होने के बाद मनार अपन बेटी विवाह को लेकर ईरान चली गई लेकीन वहा भी उनके और उनकी बेटी के बीच अनबन शुरू हो गए फिर हिबा ने अपनी मां को छोड़कर वापस अपने पिता के पास आ गई।
फिर बाद में नसरुद्दीन की मुलाकात 1975 को रत्ना पाठक के एक नाटक के द्वारा हुए थी लेकिन उस समय रत्ना पाठक अपनी पढ़ाई कर रही थी पढ़ाई पूरी होने के बाद (नसरुद्दीन बायोग्राफी इन हिंदी) ने 1982 को रत्ना पाठक से शादी कर ली फिर रत्ना से उनको दो बच्चे विवान शाह और इमाद शाह हुए थे।
Nasiruddin Shah filmography in Hindi
नसरुद्दीन ने अपने फिल्मी जीवन में 138 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिसमे में निशांत, मंथन, जुनून, आक्रोश, तजुर्बा, जाने भी दो यारो, मासूम, वह 7 दिन, अर्ध सत्या, गुलामी, मिर्च मसाला, खामोश, कर्मा, मालामाल, त्रिदेव, सौ करोड़, विश्वस्तमा, चमत्कार, पन्ना, लुटेरे, मोहरे, सरफरोश, मैं हूं ना, क्रिस, आ वेडनेसडे, राजनीति, पहेली, पीपली, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, थे डर्टी पिक्चर, वेलकम बैक जैसे हिट फिल्में शामिल है।
Nasruddin shah ki bimari onomatomonia
नसरुद्दीन शाह की उमर 71 साल की हो गए है और उनको 71 साल की उम्र में onomatomonia नाम की बीमारी हो गई है।
हाल ही के दिनों में नसीर ने अपनी बीमारी ओनोमैटोमोनिया का खुलासा करते हुए पब्लिक में यह कहा है की (nasruddin ki bimari) मैं यह बीमारी से लंबे समय से जूझ रहा हूं यह बीमारी मेंको चैन से रहने और सोने भी नही देती है में इस बीमारी से में बहुत ही परेशान हु।
Nasseruddin shah ki bimari onomatomonia क्या है
नसरुद्दीन शाह ने इस बीमारी के बारे में बताएं कि यह ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसमें आप अपनी ही बातों को एक शब्दों को पागलों की तरह दोहराते रहते है। नसीब ने कहा मैं भी बार-बार अपने ही शब्द को दोहराता ही रहता हु।
Nassruddin shah ki bimari के बारे में डॉक्टरों का कहना है की यह बहुत ही दुर्लभ बीमारी है जिसमे मरीज अपनी ही बातों को लगातार दोहराता ही रहता है डॉक्टरों की माने तो ओनोमैटोमोनिया में लोग किसी शब्द या वाक्यांश जो उनको काफी ज्यादा पसंद होती है या उनके करीब होती है तो उसको हर बार वही शब्द का प्रयोग करते है।
तोह दोस्तो यह थी nassruddin shah biography in hindi आशा करता हु की आपको हमारे द्वारा दी गए जानकारी बहुत पसंद आई होगी। तो आपको नसरुद्दीन शाह बायोग्राफी इन हिंदी कैसी लगी प्लीज कॉमेंट करके जरूर बताएं।
नसरुद्दीन शाह को लेकर पूछे गई कुछ सवाल
1) नसरुद्दीन का जन्म कब हुआ?
नसरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1949 को हुआ था।
2) नसरुद्दीन शाह की पत्नी का नाम क्या है?
वर्तमान में उनकी पत्नी का नाम रत्ना पाठक है।
3) नसरुद्दीन शाह का जन्म कहां हुआ था?
नसरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1949 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुआ था।
4) नसरुद्दीन शाह की बेटी का नाम क्या है?
नसरुद्दीन शाह के बेटी का नाम हिबा शाह है।
5) नसरुद्दीन शाह की पहली पत्नी का नाम क्या है?
नसरुद्दीन साहब की पहली पत्नी का नाम मनारा सीकरी उर्फ परवीना मुराद था।
6) नसरुद्दीन शाह का धर्म क्या है?
नसरुद्दीन शाह का धर्म इस्लाम है।
7) नसरुद्दीन शाह के परिवार में कितने लोग?
नसरुद्दीन शाह के परिवार में उनकी बीवी और तीन बच्चे हैं।
8) नसरुद्दीन शाह के बच्चो का क्या नाम है?
नसरुद्दीन शाह के तीन बच्चे हैं बेटी हिबा शाह बेटे विवान शाह और इमाद शाह है।
9) नसरुद्दीन शाह का पसंदीदा फल कौन सा है?
इतना तो ज्ञात नहीं लेकिन उनका पसंदीदा फल अंगूर माना जाता है
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box